फरीदाबाद। अपराध शाखा बार्डर की टीम ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी ललित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को रोशन लाल निवासी आदर्श नगर बल्लबगढ ने थाना आदर्श नगर में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सब्जी मंडी बल्लभगढ में सब्जी की दुकान लगाता है और उसने मोटरसाइकिल को दुकान के साथ खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब उसने देखा तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर थाना आदर्श नगर में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर.48 की टीम ने आरोपी ललित वासी पंचवटी, पलवल को पंचवटी, पलवल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ के बाद मोटरसाइकिल को कोसी यूपी से बरामद किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।