फरीदाबाद। अपराध शाखा की टीम ने एटीएम बदल कर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी सुखराम उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता बताया के पुलिस चौकी चावला कॉलोनी में 20 अक्टूबर 2024 को किशनलाल निवासी भगतसिंह कालोनी, बल्लभगढ ने शिकायत दी जिसमें बताया कि वह कैस निकलवाने एटीएम पर गया था, जब वह कैश निकलवा कर वापिस जाने लगा तो वहां खड़े लडक़े ने ट्रैन्जैक्शन कैंसिल करने के बहाने उसका एटीएम पिन देख लिया और कॉर्ड बदल लिया। जिसके बाद उसके अकाउंट से 38800 रूपए निकाले गए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा टीम ने आरोपी सुखराम उर्फ लड्डू वासी गांव बढऱाम, पलवल को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद 15000 रूपए बरामद किए गये। आरोपी पहले भी एटीएम कार्ड से धोखा.धड़ी के आरोप में जेल में बंद है। आरोपी से पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।