फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर.पकड के दिए गए दिशा.निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करेत हुए थाना साइबर अपराध एनआईटी की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध एनआईटी में एक शिकायत 28 नवम्बर को सेक्टर.49 के रहने वाले एक व्यक्ति की प्राप्त हुई। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता को प्रारम्भ में में जोड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसको शैक्षणिक संस्थान की आड़ में एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से झांसे में ले लिया। जिसके बाद ग्रुप में शेयर मार्किट की जानकारी दी और शिकायतकर्ता ने अपने खाते से शेयर मार्किट में 85,65,000 रूपए निवेश किए। शिकायतकर्ता ने 27 नवम्बर को जब 50 लाख रुपए निकालने चाहे तो पैसे नही निकले। जिसके लिए कुल राशि के 25 प्रतिशत 2.5 करोड़ रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने आरोपी रजत कुमार उर्फ आकाश व सागर को इन्द्री करनाल से काबू किया है। दोनो आरोपी गांव झूमसी तहसील इन्द्री जिला करनाल के रहने वाले है। आरोपी सागर बैंक खाता धारक है तथा रजत उपलब्ध कराने वाला है। सागर के खाते में ठगी के 24 लाख रुपए आए थे।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सागर ने अपना खाता 15000 रूपए में रजत को बेचा था। आरोपी रजत ने खाता आगे 60000 रूपए में बेचा था। दोनों आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।