फरीदाबाद। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के ड्रिंक एड ड्राइव, रॉन्ग साइड ड्राइव, लाइन चेंज, अवैध पार्किंग, विदाउट नंबर प्लेट, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एवं विदाउट हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग इत्यादि उन नियमों की उल्लंघना पर ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 20 जनवरी तक 30350 चालान किए हैं।
डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश पर रोड सेफ्टी टीम और यातायात पुलिस लगातार स्कूल कॉलेज कंपनी में कार्यक्रम कर्मचारी वी अनस संस्थाओं के व्यक्तियों को ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में जागरूक कर रही है इसके बावजूद वाहन चालक नींबू की पालना की अवहेलना करते हैं। यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान जनवरी माह में अब तक 30350 चालान किए है। जिसमें नो.एंट्री के 1881, ड्रिंक एंड ड्राइव के 692, रॉन्ग साइड ड्राइव 3048, लाइन चेंज 59, अवैध पार्किंग के 6000 चालान, विदाउट हेलमेट के 5421, ट्रिपल राइडिंग के 530, रेड व ब्लू लाइट के 28, ब्लैक फिल्म के 707, मोटरसाइकिल से पटाखे चलाने के 53, विदाउट नंबर प्लेट, विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 1002 चालान, अन्य यातायात नियमों के 7758 तथा 222 लाईसेंसो को भी सस्पेंड किए है।