फरीदाबाद। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की देखरेख में आग के हवाले कर नष्ट किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हैं बताया कि 21 जनवरी को जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने फरीदाबाद पुलिस के विभिन्न थानों के 217 मुकदमों में बरामद 381.433 किलोग्राम गांजा, 282 ग्राम चरस 34 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त, 7 ग्राम डक्ड, हेरोइन 17.35 ग्राम, 162 नशीले इंजेक्शन व 34 कैप्सूल मादक पदार्थों को गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद की ड्रग डिस्पोजल कमेटी में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता चेयरमैन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल सदस्य व सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय अभिमन्यु गोयत सदस्य है।
कार्यवाही के दौरान बरामद किए गए नशीले पदार्थ को पुलिस आयुक्त ने अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवाकर सुरक्षित तरीके से कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट करते हुए आग के हवाले करवाया, नष्ट किए गए मादक पदार्थों के मामलों में गांजा के 194 व स्मैक, इंजेक्शन, हेरोइन, मेथमहेटामाइन ड्रग, गोलियां और कैप्सूल इत्यादि के 23 मुकदमें शामिल है। जिनमें 3 मुकदमें फरीदाबाद के जीआरपी थाने के भी शामिल है। नष्ट किए गए मादक पदार्थों के अभियोग वर्ष 2021, 2022, 2023 व 2024 से संबंधित है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के आदी लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाए हुए हैं, जिसमें उनकी काउंसलिंग कराई जाती है तथा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं जिनसे उनका नशा छोडऩे में मदद मिलती है। नशे का आदी अपने नजदीकी थाना, चौकी में संपर्क कर सकता है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर भी लगातार प्रहार किया जा रहा है, वर्ष 2024 में 356 मामले पंजीकृत करते हुए 456 नशा तस्करों को काबू किया है।
इस दौरान कमेटी के अतिरिक्त डीएसपी स्टेट क्राइम विवेक चौधरी, प्रबंधक थाना तिगांव सहित गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों गांव जसाना से मनोहर नागर व धेरु नम्बरदार के साथ गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में मौजूद रहे।