फरीदाबाद। अपराध शाखा बार्डर की टीम ने नशा तश्करी के मामले में आरोपी उत्तम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया के 16 जनवरी को अपराध शाखा बार्डर की टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से उत्तम निवासी पर्वतीया कॉलोनी हाल नंगला एन्क्लेव द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी उत्तम को सराय बार्डर एरिया से काबू करके 666 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने 700 ग्राम गांजा को दिल्ली से किसी अनजान व्यक्ति से 7000 रुपए में खरीदा था। जिसे वह मुनाफा कमाने के लिए बेचने को लाया था। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया की आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी का मामला थाना सारन में दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है।