फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन में भगत सिंह कॉलोनी, ऋषि नगर में सीवर ओवर फ्लो की समस्याओं को दूर करने के लिए निगम की टीम ने जेटिंग मशीन के माध्यम से समस्या को दूर कर स्थानीय निवासियों को राहत दिलाने का काम किया है।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास के दिशा दिशा निर्देशों पर अधिकारियों ने कार्यवाही अमल में लाते हुए साफ -सफाई व्यवस्था और सीवर की समस्या से लोगों को राहत देने का काम किया हैए ।
नगर निगम विभाग हमेशा शहरवासियों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए कार्य करता है और शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहता है नया वार्ड 41 में सम्बन्धित जेई करण सिंह ने सीवर ओवर फ्लो की समस्याओं को दूर करने का काम किया है, वहीं कुछ एरिया में एफएमडीए द्वारा मेन सीवर लाइन की सफाई का कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा उसके बाद सीवर ओवर फ्लो की समस्या समाप्त हो जाएगी।