फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से अचानक गुमशुदा हो रहे लोगों को ढूढऩे की मांग को लेकर आज युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और ढूंढने की मांग की। इस मौके पर श्री गोस्वामी के अलावा डबुआ कालोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान अमृतलाल, अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला प्रभारी मयंक जुनेजा, बजरंग दल हरियाणा के पुनीत वशिष्ठ, समाजसेवी सुदेश राणा के अलावा गुमशुदा एवं खोये हुए लोगों के परिजनों शामिल थे।
श्री गोस्वामी ने बताया कि थाना सूरजकुण्ड में 24 अक्टूबर 2024 को सैक्टर-45 से गुमशुदा हुए रितेश के माता-पिता ने मामला दर्ज करवाया था। जिसका तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले कोई सख्ताई से कार्य नहीं कर रही और उनके पुत्र के गायब होने में जिस पड़ोसी का हाथ है उसे बचा रही है। जिस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि जल्द एक कैट टीम बनाकर उसे ढूंढने का प्रयास करेगें। इसके अलावा अन्य पीडि़त परिवारों ने भी बातें पुलिस आयुक्त को बताई।
अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि 2023 में उनके द्वारा डाली गई आरटीआई जिसमें शहर के बढ़ते क्राईम व गुमशुदा की जानकारी मांगी गई थी। जिसका जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला।