फरीदाबाद। फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में फरीदाबाद के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस से संबंधित विषयों बारे चर्चा की गई। वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाएं गए बिंदुओं का समाधान करने बारे आश्वस्त किया गया। वार्ता के दौरान मुख्य रुप से यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध व अन्य विषयों पर हुई चर्चा।
पुलिस आयुक्त ने वार्ता के दौरान पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि आमजन को जागरुक बनाने के लिए मीडिया का अह्म योगदान होता है। उन्होने कहा कि पुलिस से संबंधित विभिन्न विषय जैसे यातायात व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, पुलिस की हेल्प लाइन सुविधाओं बारे खबरों के माध्यम से आमजन को जागरुक करने में पुलिस का सहयोग करें।
उन्होने वार्ता के दौरान कहा कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यातायात पुलिस प्रतिबद्ध है पुलिस द्वारा लोगो को जागरुक करते यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। वर्तमान समय में सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है जिसकी कारण दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है, अगर अनिवार्य है तो ही वाहन लेकर निकले अन्यथा वाहन का कम प्रयोग करें। उन्होनें कहा कि वाहन चालक सडक़ पर वाहनों की पार्किंग ना करें, अगर किसी कारणवश वाहन खडा करना पडता है तो सडक़ के साइड में गाडी खडी करें और पार्किंग लाइट का प्रयोग करें तथा गाडी के आगे-पीछे ट्रैफिक कोण लगाए। रॉन्ग साइड गाडी कभी ना चलाए। गति सीमा के अंतर्गत ही गाडी को चलाए तथा शराब या अन्य नशे का सेवन करके ड्राइव बिल्कुल भी ना करें। शायं 5 से 8 बजे के बीच यातायात अपनी चरम सीमा पर होता है। जिसके लिए अलग से ड्युटिया लगाई गई है। उन्होने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए एसपीओ की भर्ती की जा रही है।
साइबर अपराध के बारें में जानकरी देते हुए बताया कि इन अपराधों का अनुसंधान तकनीकी विषयों पर आधारित है जिसके लिए निपुर्ण अनुसंधान अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। साइबर अपराधों के अनुसंधान के बारें में पुलिस कर्मचारियों को प्रक्षिशित किया जा रहा है और योग्य अनुसंधान अधिकारियों को ही साइबर अपराध का कार्य सौंपा हुआ हैं, निकट भविष्य में साइबर अपराध के कार्यों में योग्य अनुसंधान अधिकारियों की बढोतरी की जाएगी।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार संभालने के बाद से ही उनके द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दोपहिया वाहन चालको की चेकिंग आरम्भ करा दी गई है। चेकिंग के दौरान 15 से 35 वर्ष के बीच के शरारती किस्म, नौजवानों को चेक किया जा रहा। चोरी, लूट, स्नैचिंग की वारदातों की समीक्षा में सामने आता है कि इस प्रकार की वारदातों में दोपहिया वाहनों के चालको की संलिप्त रहती है। जिस वजह से इस तरह की चेकिंग आरम्भ कराई गई है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा। जिसको लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर कार्य किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ईमानदारी से ड्युटियां करें। अवैध खनन के संबंध में पूछे गए सवाल में उन्होनें कहा कि अवैध खनन के संबंध में सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध खनन में किसी भी कर्मचारी की कोई संलिप्त सामने आएगी तो सख्त कार्यवाही करते हुए विभागी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होनें कहा कि आमजन की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है। जब भी कोई शिकायकर्ता संबंधित थाना, चौकी व कार्यालय में आता है तो शिकायकर्ता को रसीद प्रदान की जाती है। जिससे वह अपनी शिकायत के बारे में जानकारी ले सकता है। शिकायतों की संबंध में की गई कार्यवाही के बारें में फीडबैक लिया जा रहा है जिसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी थाना व चौकी को निर्देशित किया गया है कि निष्पक्षता से शिकायतों की जांच की जाकर शिकायतों का निष्पादन किया जाए। उन्होंने पत्रकारो का धन्यवाद करते हुए वार्ता का समापन किया।