फरीदाबाद। डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिए गए निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस लगातार साइकिल, ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा रही है। इसके साथ ही थाना प्रबंधक विनोद कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेंट्रल, ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़ एनआईटी जोन और ट्रैफिक ताऊ, कम्युनिटी पुलिसिंग इंचार्ज व तीनो जोन के विभिन्न थाना प्रबंधकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र समय-समय पर ट्रैफिक नियमों की पालना के बारे में ऑटो चालकों, ट्रक यूनियन, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं व कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी और आरडब्लूए इत्यादि संस्थाओं को जागरूक किया जाता है।
यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में ऑटो चालकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले गैर जिम्मेदार ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे है व बिना डॉक्यूमेंट के आटो चलाने पर इंपाउंड किए जा रहे हैं। एक जनवरी से 13 जनवरी तक 1160 ऑटो के चालान किए गए हैं व 105 ऑटो इंपाउंड किए गए है।
अक्सर देखा गया है सवारी बिठाने-उतारने के चक्कर में ऑटो चालक सडक़ पर कहीं भी अचानक से ब्रेक मार देते हैं जिससे सडक़ दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। सवारी का इंतजार करने के चक्कर में सडक़ किनारे आटो खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा बडख़ल, मेवला महाराजपुर व एनएचपीसी सहित कई अन्य मेट्रो स्टेशन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग भी करते हैं।