फरीदाबाद । अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की ओर से भगत सिंह की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर ब्राहमण सभा द्वारा सैक्टर – 12 स्थित कार्यालय पर शहीद ऐ आज़म भगत सिह की तस्वीर पर पुष्प व माल्यार्पण कर नमन किया गया ।
मौके पर मौजूद अखिल ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा शहीद भगत सिंह आजादी के दीवाने वीर थे छोटी सी उम्र में उन्होंने भारत की आजादी के लिए हंसते हंसते हंसते फांसी के फंदे को चुम लिया और भारत माता की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने कहा था अंतिम समय तक आंखों से आंसू न आए भगत सिंह मेरे दूध की लाज रखना आज हम उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हमें उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर ओमबीर रंजन रोहित श्रवण रामानुजन रामजीलाल मुकेश सहित अन्य उपस्थित रहे।