फरीदाबाद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद की मीटिंग जिला प्रधान नवल सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय यूनियन ऑफिस में संपन्न हुई। जिसका संचालन जिला सचिव लज्जाराम द्वारा किया गया। मीटिंग में केंद्रीय कमेटी के सदस्य यूएम खान, अशोक कुमार, आशा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
सर्व कर्मचारी संघ फरीदाबाद के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने भी मीटिंग में भाग लिया।
मीटिंग में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से कैशलेस चिकित्सा जिसका सरकार बार-बार सूचना में दे देती है लेकिन जब अस्पताल में जाते हैं तो वहां पर कैशलेस इलाज नहीं होता। कैशलेस कार्ड के लिए जो पोर्टल बनाया है वह भी बंद ही रहता है। कॉम्यूटेशन पेंशन जो सरकार 15 वर्ष तक काट रही है जबकि पंजाब हाई कोर्ट ने 10 साल 8 महीने तक काटने के आदेश दिए हैं यहां भी हरियाणा के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार का डुल मुल रवैया को देखकर कोर्ट में केस किया है। नोशनल इंक्रीमेंट का भी कोर्ट में कैसे किया है जिसमें जो कर्मचारी 30 जून अथवा 31 दिसंबर को रिटायर्ड हुए हैं उनको एक इंक्रीमेंट का लाभ देना है रिटायर्ड कर्मचारियों की फैमिली को एलटीसी का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं। पेंशन में 65 साल के बाद 5 प्रतिशत, 70 साल के बाद 10 प्रतिशत, 75 साल के बाद 15 प्रतिशत और 80 साल पर 20 प्रतिशत बढ़ोतरी नहीं की जा रही है जबकि कुछ राज्यों में इसे लागू कर दिया है। इन सभी मांगों को लेकर 24 दिसंबर को रोहतक में रिटायर्ड कर्मचारी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। जिसमें फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी साथी बढ़-चढक़र भाग लेगें। सम्मेलन में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
मीटिंग में प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत, वरिष्ठ उपप्रधान अमर सिंह बैंसला, ऑडिटर श्रीपाल भाटी, उप.प्रधान जयपाल चौहान, रामप्रशाद, बल्लभगढ़ के ब्लॉक प्रधान रमेश चंद तेवतिया, एनआईटी के ब्लॉक प्रधान शाहवीर खा, कासिन अली, लालचंद चौहान, नर्मदा, रजनी भाटी, रोहताश, हरवीर सिंह आदि ने भाग लिया।