फरीदाबाद। अवैध हथियार रखने के आरोप में क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है।
क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने आरोपी नितिन निवासी झुग्गी न. 20 कल्याणपुरी झुग्गी एसजीएम नगर फरीदाबाद को राजा चौक नजदीक छट पूजा घाट पार्क काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी कट्टा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टा लोगों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से किसी अनजान व्यक्ति से 4000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में 2 मामले चोरी के तथा एक मामला नशा तस्करी का फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।