फरीदाबाद। विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फर्ज है। चुनाव जीतने के बाद अपने धन्यवाद दौरे और विकास कार्यों की सौगात देने की इस कड़ी में आज बल्लभगढ़ विधानसभा को एक बार फिर से लगभग 2 करोड़ की लागत से आरएमसी से बनने वाली सडक़ो की सौगात दी है।
विधायक मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कॉलोनी वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से तीसरी बार उन्हें विधायक बना कर जो अहसान किया है उसका कर्ज वे बल्लभगढ़ का चहुंमुखी विकास कराकर उतारने का काम करेगें बल्लभगढ़ के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देगें।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता ने जो भरोसा विश्वास उनके उपर दिखाया है उस पर खरा उतरने का काम करूंगा।
आदर्श नगर की 24 फिट रोड की लगभग 14 गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की।
इसके अलावा सुभाष कालोनी में लगभग 16 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई बंसल हलवाई की गली से लेकर छज्जूराम रोड तक की ये गलिया बनाई जाएगी। स्थानीय निवासी काफी दिनों से खराब रास्तों से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी।
इस मोके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओपी कर्दम, निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, पारस जैन, जय प्रकाश मास्टर, बुद्धा सैनी, जितेन्द्र बंसल, दर्शन ठाकुर, सतबीर शर्मा, खेमचंद, राजबाला शर्मा, बबली प्रधान, शीला शर्मा, संजय शर्मा, कोशल पंडित, महावीर सैनी, अमित सैनी, महेंद्र वैष्णव, गजेंद्र मंडल अध्यक्ष, रिंकू वैष्णव, नंद किशोर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।