फरीदाबाद। पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने गस्त के दौरान गोविन्दा कच्ची शराब बनाता है और शराब को सप्लाई करने के लिए आएगा। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कच्चा चुंगी रोड़ फरीदाबाद पर नाका बंदी की जहां पर आरोपी गोबिन्दा काबू 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी गोविन्दा इस्माईलपुर का रहने वाला है। जिसमें पूछताछ पर बताया कि वह पैसे कमाने के लालच में कच्ची शराब बनाता है। आरोपी पर पूर्व में भी शराब तस्करी का एक मामला दर्ज है, साथ ही एक लडाई-झगडे का मामला भी उसके विरुद्ध पंजीकृत है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।