फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज करने के लिए 100 दिन का निक्षय शिविर अभियान चलाया हुआ है जो की स्टेट टीबी ऑफिसर डॉक्टर हितेश वर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज इंडस्ट्रीज जे बी एम ऑटो लिमिटेड फरीदाबाद में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मोबाइल केयर यूनिट हैंडल एक्स-रे में बलगम की जांच कर मरीजों की पहचान की जाएगी इसके साथ-साथ ही इसमें ब्लड शुगर, बीपी, एचआईवी की जांच मौके पर ही एक्स.रे किए तथा बलगम की जांच के लिए उनको सैंपल के बारे में बता दिया। कैंप का शुभारंभ डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह टीबी, एचआईवी, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से पीके शर्मा, जेबीएम ऑटो लिमिटेड कंपनी से हरीश शर्मा और भारत कपासिया, टीबी, एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, करण सिंह, साधना, विनोद ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।
कैंप में टोटल 200 लोगो ने भाग लिया जिसमें एचआईवी की जांच 198 लोगों की गई चेस्ट एक्स-रे 190 लोगों का किया गया और स्पूटम कलेक्शन 30 लोगों का किया गया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने फरीदाबाद वासियों से अपील की निक्षय मित्र बने तथा टीबी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा गोद ले। सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली राशि 500 थी जो की सरकार ने 1 नवंबर से दुगनी 1000 कर दी गई है। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह, डॉ पूजा, सुभाष गहलोत, करण सिंह, साधना, फरीदाबाद संगठन से पीके शर्मा, जेबीएम ऑटो लिमिटेड कंपनी से हरीश शर्मा और भारत कपासिया 19 से रिया, ब्रह्मपाल, मुकेश, रिंकू, राजकुमार, बिजेंदर आदि ने भाग लिया।