फरीदाबाद। बढ़ती ठंड को देखते जिले के विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के तहत ग्रेटर फरीदाबाद के ददसिया गांव में ब्राह्मण सेवक समाज फरीदाबाद की ओर से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सेवक समाज के प्रतिनिधि श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि मानव जीवन में सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है। आज हर कोई अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति में दिन रात व्यस्त है। ऐसे में सभी को समाजसेवा के लिए काम करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों ने कंबल वितरित कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया। श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम की मुहिम को वह लगातार चलाते रहेंगे।
इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा, विवेक कौशिक, विक्रमादित्य शर्मा, जीत शर्मा व प्रहलाद प्रधान आदि मौजूद रहे।