फरीदाबाद। देश में सुख शांति की भावना से आगमन सोसायटी सेक्टर-70 12 ए टावर के निवासियों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। सोसाइटी के सभी निवासियों ने भंडारे के आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। राजेंद्र सिंह ने भी पूरा सहयोग दिया और ईश्वर ने सभी की खुशहाली की कामना की।
टावर-12 ए के मैनेजर कुलदीप डागर और राजेंद्र सिंह इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा ही पूरा सहयोग करते आए हैं इससे उनके मन को बहुत शांति मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान टावर मैनेजर कुलदीप डागर ने बताया हमारे टावर के सभी लोग सभी कार्यक्रमों को मिलजुल कर मनाते हैं चाहे वह गोवर्धन पूजा, तीज, दिवाली मिलन, होली मिलन समारोह और सभी कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करते रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान टावर मैनेजर कुलदीप डागर, प्रधान राजेंद्र सिंह, सोनू ठाकुर, मुक्की चौधरी, सतीश चौधरी, सुरजीत, सतीश शर्मा, महाराज सिंह चौहान, मनीष शर्मा, शुभम चौहान, राजन चौहान, एमके ठाकुर, रविंद्र खंडेलवाल, आरव सिंह, जीतू सारन, अंजू चौधरी, सोनिया ठाकुर एवं गणमान्य लोग व सभी टावर निवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।