फरीदाबाद। पिछले 5 दिन से लगातार डीसी कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विनीत गोस्वामी द्वारा की जा रही भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना आखिरकार खत्म हो गया है। शुक्रवार को फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के साथ जिले के सभी साथियों ने मिलकर विनीत गोस्वामी को जूस पिलाकर उनका धरना खत्म करवाया।
आपको बता दे कि करीब 6 महीने पहले आम आदमी पार्टी ने अवैध पार्किंग का एक मुद्दा उठाया था उस समय पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया था की अब यहां कोई अवैध पार्किंग नही होगी परंतु अब 6 महीने बाद यह मुद्दा फिर गरमा रहा है तो इसी कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। परंतु अब आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने हड़ताल को खत्म करा दिया है। इस मौके पर भड़ाना ने कहा कि यह हड़ताल हरियाणा सरकार द्वारा किये जा रहे रजिस्ट्री, शिक्षा विभाग, अवैध पार्किंग एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हमने डीसी साहब को इस बारे ज्ञापन भी दिया है और हमने डीसी साहब से उच्च जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये हड़ताल खत्म जरूर हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी फरीदाबाद से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करके रहेगी। धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि पाली पुलिस चौकी इंचार्ज भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करता है और यदि कोई पाली पुलिस चौकी इंचार्ज से अवैंध पार्किंग की शिकायत करने जाता है तो इंचार्ज शिकायतकर्ता पर ही झूठा मुद्दमा बना देता है, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक आंदोलन खड़ा करेगी और लोगो को इंसाफ दिला कर रहेगी।
इस मौके पर विनोद भाटी, राजेंद्र शर्मा, मंजू गुप्ता, अमन गोयल, गुलशन बग्गा, ओमपाल टोंगर, वरिष्ठ नेता राकेश भडाना, कमल तंवर, रविंद्र फौजदार, हितेश पलटा, मनीष शर्मा, नरेश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।