फरीदाबाद। अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी कपिल को सेक्टर-3 से काबू किया है। तलाशी लेने पर 13.68 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ है। आरोपी के विरुद्ध थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चावला कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि सुल्फा को बृज घाट उत्तर प्रदेश में किसी अन्जान व्यक्ति से 2000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।