फरीदाबाद। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनटीपीसी चौक से काबू किया है। आरोपी से देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद हुए है। जिसका मामला थाना सराय ख्वाजा में दर्ज किया गया है। आरोपी रफीक मोहम्मद मूल रुप से पलवल गांव असावटी का रहने वाला है। जो वर्तमान में दिल्ली मीठापुर का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देसी कट्टे व 2 कारतूस को राजस्थान के टपूकरा गया था वहा किसी अनजान व्यक्ति से 8000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी नशा करने का आदी है। पूर्व में भी एक लडाई-झगडे का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।