फरीदाबाद। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के तीनों जोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालयों में बुधवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 14 शिकायतें आई, जिनमें से 5 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष शिकायतों का निवारण भी अति शीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुंच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है। समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पानी, सीवरेज, सडक़ें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें। वहीं समाधान शिविर में आए प्रार्थियों की शिकायतों को जिन्हें लिखने में परेशानी हो रही थी उनकी शिकायतों को नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से लिखवा कर व पूरे दस्तावेज लगाकर समाधान भी मौके पर करवाया गया।
शिव पुराण का श्रवण करने से प्राप्त होते हैं चारों पुरुषार्थ अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष: कथा व्यास देवी राधा किशोरी
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति के तत्वाधान में श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 में आयोजित श्री शिव पुराण कथा के दूसरे दिन कथा व्यास देवी राधा किशोरी ने कहा है कि शिव पुराण कथा का श्रवण करने से चारों पुरुषार्थ अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष प्राप्त होते हैं। शिव पुराण में भगवान शिव का सर्वस्व निहित है और इसके सुनने मात्र से ही व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं अत: सभी को शिव पुराण कथा का श्रवण करने जरूर आना चाहिए। कथा संयोजक रंतिदेव गुप्ता व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि कथा का आयोजन सोमवार 11 नवंबर तक शाम 3 से 6.30 तक रहेगा 12 नवंबर को यज्ञ, हवन व भंडारे का आयोजन करके कथा का समापन किया जाएगा।
बुधवार को यजमान बाई के माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल, कैलाश चंद शर्मा, प्रेम पसरीजा, प्रसाद सहयोगी अशोक गुप्ता, मीरा अग्रवाल, बनवारीलाल गर्ग, परमेश्वरी कासवान, अरुण आहूजा, महेश अग्रवाल, बांकेलाल सितोनी, समाज सेवी हरीश गोरा, क्षेत्र प्रबंधक गोविंद वर्मा, एम एल मोदी, नरेंद्र मिश्रा, सरिता गुप्ता, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, सचिव रमा सरना ने देवी राधा किशोरी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।