फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अजय सिंह व रमन कुमार का नाम शामिल है। अजय सिंह मूल रुप से संगम विहार साउथ दिल्ली का रहने वाला है तथा वर्तमान में ईस्माईलपुर शिव इंक्लेव पार्ट-3 अमर नगर में रह रहा है। वहीं आरोपी रमन कुमार सराय ईग्नू साउथ दिल्ली का रहने वाला है। अजय सिंह को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर पल्ला पुल से काबू करके एक देसी कट्टा बरामद किया है। जिसके विरुद्ध थाना पल्ला में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान बतलाया कि उसने देसी कट्टे को रमन कुमार से 5000 रूपए में खरीदा था। जो उससे मिलने के लिए पल्ला पुल पर आ रहा है। जिसपर अपराध शाखा टीम ने पल्ला पुल पर निगरानी की और करीब 2 घंटे बाद रमन को पल्ला पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी अनजान व्यक्ति से 4000 रूपए में खरीद कर लाया था। दोनों आरोपी एक साथ प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे। दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।