फरीदाबाद। जिला क्षय रोग विभाग व फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने यूनियन (गैर सरकारी संगठन) के सहयोग से फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में एक मीटिंग आयोजित की। जिसमें फरीदाबाद जिले के इंडस्ट्रीज के रिप्रेजेंटेटिव ने भाग लिया। मीटिंग में सभी इंडस्ट्रीज में एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाने का प्रावधान रखा गया जिससे इस कैंप में शुगर की जांच, एचआईवी की जांच, चेस्ट एक्स-रे, स्पूटम की जांच, ब्लड प्रेशर, मेंटल हेल्थ आदि की जांच की जाएगी जिससे इंडस्ट्रीज को टीबी मुक्त बनाया जा सके। जिला टीबी ऑफिसर डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने सभी इंडस्ट्रीज के रिप्रेजेंटेटिव आए हुए लोगों से अपील की कि वे इंडस्ट्रीज में अगर किसी भी व्यक्ति को टीबी निकलती है तो उसको वेतन सहित छुट्टी दें और उनके लिए पोषण किट की सहायता करें टीबी के मरीजों से कोई भेदभाव न रखें उनको पहले जैसा ही सम्मान दें। उन्होंने हर इंडस्ट्रीज में एक हेल्थ चेकअप कमेटी बनाने के लिए जोर दिया जिससे की प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके।