फरीदाबाद। अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोहित है जो आर्य नगर बल्लभगढ़ का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सिटी बल्लभगढ़ थानाक्षेत्र से अवैध नशे सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर 261 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। वह खुद भी नशा करता है और दूसरों को भी नशा बेचता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह नशा वह दिल्ली से लेकर आया था जिसकी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।