फरीदाबाद। अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश उर्फ मोटे है जो मुझेड़ी गांव का रहने वाला है क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित तिगांव पुल बाईपास रोड़ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले सूरजकुंड थानाक्षेत्र से चोरी की थी जिसका मुकदमा सूरजकुंड थाने में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के चार तथा पीओ का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।