फरीदाबाद। डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना छायंसा प्रभारी की पुलिस टीम चौकी चांदपुर ने एसजीएम कॉलेज चांदपुर में छात्रों को, महिला सुरक्षा, यातायात के नियम, नशे की दुष्परिणाम और डायल 112 एप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया है।
चौकी इंचार्ज ने साइबर क्राइम के संबंध में बताया कि वर्तमान समय में बढ रहे साइबर क्राइम के बारे में और बचाव के संबंध में किसी को भी अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी शेयर न करने, अज्ञात फर्जी नंबरों से आने वाले फोन कॉल से सावधान रह। हमे फोन पर आने वाले लुभावने ऑफर से बचे ऐसी फ्रॉड कॉल और मैसेज के झांसे में आने से बचे। अगर कोई अनजान नम्बर से कॉल और मैसेज आए तो इग्नोर करे। साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। कई बार पीडित छोटी-छोटी पैसों की लालच में ठगों के द्वारा रचाये गए षडयंत्रों में फंस जाते हैं। अब हमें आवश्यकता है कि हम अपने आप को साइबर अपराध के बारे में जागरूक रखें तभी साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल कर सूचना दे।