फरीदाबाद। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में लॉन टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली होनहार खिलाड़ी जैस्मिन रावत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन फरीदाबाद की तरफ से लॉन टेनिस खिलाड़ी जैस्मिन रावत को रजत पदक जीतने पर उनके सेक्टर-11 घर पर जाकर बधाई दी गई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। लॉन टेनिस खिलाड़ी जैस्मिन रावत ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत के इलाके का नाम रोशन किया है संगठन के सदस्यों ने जैस्मिन रावत को गुलदस्ता देकर फूल माला पहनकर व मुंह मीठा करवा कर जीत की बधाई दी।
इसके अलावा डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन फरीदाबाद की तरफ से जैस्मिन रावत को स्मृति चिन्ह भेंट करके भी बधाई दी गई।
डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजबेल देशवाल ने बताया कि जैस्मिन रावत लॉन टेनिस की बेहतरीन खिलाड़ी है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम से पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसी तरह पूरी लगन से जैस्मिन लॉन टेनिस खेलती रही तो एक दिन ओलंपिक में भी पदक जरूर जीतेगी।
इस अवसर पर जैस्मिन के माता-पिता को भी मुंह मीठा करवा के बधाई दी गई तथा सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
गौरतलब है कि जैस्मिन के पिताजी ओमवीर रावत पशुपालन विभाग में कार्यरत है। इस मौके पर संगठन के जिला सचिव यशवंत पूनिया, जिला प्रधान नरेंद्र सिंह, खंड पशुधन विस्तार अधिकारी डॉक्टर हुकम सिंह लांबा, गोविंद राम, महेंद्र सिंह, प्रवीण लंबा, कुणाल आदि सदस्य मौजूद रहे।