फरीदाबाद। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-21 सी में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के आसपास के वरिष्ठ नागरिकों एवं विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी को उनके दांतों की नि:शुल्क जांच के लिए आमंत्रित किया गया। यह जांच मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सकों द्वारा की गई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में काबिल डाक्टरों की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के दांतों की जांच कर, दांतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सभी ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलए सेक्टर-21 सी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।