फरीदाबाद। नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 86वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कपड़ा कालोनी स्थित सनातन धर्म एवं खाटू श्याम मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नागेन्द्र भड़ाना, पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर, भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति की अध्यक्षा नीरा तोमर, भाजपा जिला महामंत्री आर.एन.सिंह, भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भगवान सिंह, पार्षद मनोज नासवा, झम्मन लाल शर्मा सहित आए हुए अतिथियों ने रक्तवीरों की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर नव प्रयास सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुनील यादव, अध्यक्ष रमेश जोशी ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही सभी 35 रक्तवीरों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए नगेन्द्र भड़ाना, यशवीर डागर व नीरा तोमर ने कहा कि शहर में रक्त की कमी होते ही समाजसेवी संस्था नव प्रयास सेवा संगठन हमेशा ही रक्तदान शिविर लगाकर उस कमी को पूरा करने का प्रयास करते है। उन्होंने आए हुए युवाओं से अपील की है कि वह कम से कम वर्ष में तीन बार रक्तदान करें। स्वास्थ व्यक्ति को अपने जीवन में बीमारियों से बचने के लिए रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से पुराना रक्त निकलकर नया रक्त बन जाता है।
भाजपा नेता डा. आर.एन. सिंह, भगवान सिंह व पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि रक्तवीरों द्वारा दिया गया रक्त बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिला व सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के काम आता है। इसलिए युवाओं व स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इस मौके पर महेश सैनी, रवि उर्फ बिट्टू चौहान, अशोक पौद्दार, नीरज नरूला, महिला अध्यक्ष मनीषा सिंह, मंजू सिंह, रेणुका बलियान, पुष्पलता, आरती साहू, कामिनी शर्मा, अमित जैन, भुवनेश्वर शर्मा, प्रदीप, राजेश, गौरव कपूर, विशाल बघेल, विशाल विरमानी, दीपक यादव, दिवाकर शर्मा सहित नव प्रयास सेवा संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।