फरीदाबाद। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया।
जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि एडवोकेट एल एन पाराशर हर महीने इन कर्मचारियों को और सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण करते हैं। एडवोकेट पाराशर ने अभी कुछ ही दिन पहले फरीदाबाद कोर्ट के कर्मचारियों को आने-जाने की लिए मुफ्त में साइकिल वितरण की थी, उन्होंने इनका स्वास्थ्य बीमा यानी मेडिक्लेम भी करवा रखा है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है और वह प्रतिवर्ष इसे रेन्यू भी करवाते हैं। एडवोकेट पाराशर ने बताया कि वह जल्द ही फरीदाबाद के युवा वकीलों को मुफ्त में एक कोर्ट डायरी एवं एनडीपीसी एक्ट की किताब मुफ्त में वितरण करेंगे। एडवोकेट पाराशर इससे पहले 17वीं बार मुफ्त में युवा वकीलों को कानूनी किताबें वितरण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।