फरीदाबाद। फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध कुटी बिंदास बाबा मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं भंडारे में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। पूर्व मंत्री ने मंदिर में पहुंचकर मंदिर के महंत शान्ति दास महाराज से आशीर्वाद लिया और सभी क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की व उसके बाद प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि साहूपुरा गांव मेरा अपना गांव है और गांव के छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक को जब भी विपुल गोयल की जरूरत पड़े तो विपुल गोयल साहूपुरा गांव-बस्ती के लिए हमेशा मौजूद है जिस पर गांव से सभी लोगों ने पूर्व मंत्री का तालियां बजाकर स्वागत किया और कही बात का समर्थन दिया। इस मौके पर विपुल गोयल ने गांव साहूपुरा से दो बच्चों का अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन होने पर बधाई दी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले गांव की सरदारी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का गांव पहुंचने पर फूल माला और पगड़ी बांधने के अलावा बुक्के देकर भी स्वागत किया।