फरीदाबाद। डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ट्रैफिक का निरीक्षण करने के लिए सेक्टर-9 स्थित मिलन चौक पहुंचे और वहां पर यातायात का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए।
डीसीपी ट्रैफिक आज यातायात का निरीक्षण करने के लिए सेक्टर-9 स्थित मिलन चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने आसपास के एरिया में ट्रैफिक का निरीक्षण किया। उक्त स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण वाहन बहुत धीमी गति में आगे बढ़ते हैं या बहुत समय तक रुके रहते हैं जिसकी वजह से यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने संबंधित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को रोड पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।