फरीदाबाद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश की अध्यक्षता में दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें डेंटल सर्जन डॉक्टर अंजली द्वारा 75 बच्चों के दांतों, मुंह, मसूड़े की जांच व चिकित्सा की गई। शिविर में बच्चों को दांतों में कैविटी होना, कीड़ा लगना, पीलापन, मसूड़े में सूजन व खून आना आदि रोग व उपचार के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को घर में बना संतुलित भोजन करने व फास्ट फूड, जंक फूड न खाने तथा दिन में दो बार ब्रश करने की भी सलाह दी। डॉक्टर सुधीर (आरबीएसके) ने बच्चों को बीडी, सिगरेट, तंबाकू व नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे होने वाले मुंह के कैंसर के बारे में भी बताया। मैनेजर पीयूष लवानिया द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सुविधाओं, जनजात रोग, डिफिशिएंसी, डिजीज व डेवलपमेंट डिले आदि के बारे में जानकारी दी। कैंप के दौरान निशुल्क टूथपेस्ट व टूथब्रश भी बांटे गए। बी.के. हॉस्पिटल में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मुख्य रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच व चिकित्सा की जाती है। कैंप में डॉक्टर ज्योति आयुष मेडिकल ऑफिसर व सुखबीर फार्मेसी ऑफिसर भी मौजूद रहे।