फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान की मीटिंग सैक्टर-29 जिला कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें उन्होंने ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित करते हुए सुनील गुलाटी को चेयरमैन, संतोष सतीजा को अध्यक्ष, नीता भाटिया को महासचिव, शशि गुलाटी को कोषाध्यक्ष, हरविन्द्र बक्शी को उपाध्यक्ष, वर्षा वधावन को सह सचिवए मधु नागपाल, अनीता जोहर, आशा मल्होत्रा, अनीता गुलाटी, संतोष शर्मा, विजय शारदा, सुषमा सेठी व विजय लक्ष्मी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान की ब्लाक टीम कन्या भू्रण हत्या रोकने के जागृति प्रचार के साथ-साथ प्रत्येक माह स्कूलों में लाडली उत्सव भी करेगी। जिसके अंर्तगत पहला कार्यक्रम 5 सितम्बर को लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से आरम्भ किया जायेगा। जिसमें हम सरकारी स्कूल में अध्यापक दिवस पर अध्यापिकाओं को लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित करेंगे और अगले माह लाडली जन्म उत्सव करेगें। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति सोच बदलने के लिये नई पीढ़ी को जागृत करने के लिये प्रत्येक स्कूल में कार्यक्रम करके अपना अभियान चलायेगें।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने ब्लाक की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा हमको खुशी है कि ब्लाक कार्यकारिणी में 90 प्रतिशत महिलायें है जिससे बेटियों और महिलाओं के उत्थान में मदद मिलेगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष सतीजा ने कहा कि हमारी टीम राष्ट्रीय टीम के हम पर किये भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेगीं और लगातार कार्यक्रम करके देश को पूर्णतय कन्या भू्रण हत्या से मुक्त करने का प्रयास करेगीं।