फरीदाबाद। सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से रोटरी क्लब ग्रेस ने मानव भवन सेक्टर 10 में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, कारण और निदान विषय पर स्वास्थ्य चर्चा आयोजित की। रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष रोटेरियन संजीव शर्मा व सर्वोदय हॉस्पिटल के प्रबंधक राकेश त्यागी के संयोजन में आयोजित इस स्वास्थ्य चर्चा में 25 महिलाओं की मैमोग्राफी, बीपी, शुगर व हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई।
स्वास्थ्य चर्चा में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतू सिंघल एचओडी रेडिएशन ऑनकोलॉजी ने बताया कि 40 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को साल में एक बार मैमोग्राफी टेस्ट जरूर कराना चाहिए जिससे पता चल सके कि महिला के स्तनों में कोई गांठ या बदलाव तो नहीं है। जांच के बाद अगर पता चलता है कि कोई बीमारी है तो महिला को घबराना नहीं चाहिए। ईलाज व उपचार कराने से यह रोग जड़ से समाप्त हो जाता है। बशर्ते बीमारी जल्दी पकड़ में आ जाए। महिलाओं को अपने खान.पान पर भी विशेष देना चाहिए। स्वास्थ चर्चा में शालू शर्मा, रोटेरियन जितेंद्र जैन, सौरभ गुप्ता, सहायक विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।