फरीदाबाद। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने अपने पत्र क्रमांक एलए-।.2023-42824-430100 दिनांक 21-07-2023 को आदेश देकर तुंरत प्रभाव डबुआ सब्जी मंडी में अलाट हुए 704 फडो को कैसिंल कर दिया है और सचिव मार्किट कमेटी को आदेश दिए है कि दोबारा से 25-02-2018 की नीति के अनुसार पुन: फड अलाटमेंट की कार्यवाही शुरू की जाए। इस आदेश के बाद विधायक नीरज शर्मा ने चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया और श्री हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि 4 सालों बाद डबुआ मंडी फडो को रद्द किया गया, टाइम जरूर लगा लेकिन मेरी जीत हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए की पुन: फड आवंटन होना है वह बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि जो इसके असली हकदार है उनको इसका लाभ: मिले। क्योंकि कहीं ऐसा ना हो जैसे पहले फड आवंटन किए गए थे मर्सिडीज में घूमने वालों को, पूर्व पार्षदों को, सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन को ना अलॉट कर दिए जाए।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने पूर्ण विश्वास चला है कि पूरी प्रक्रिया एकदम पारदर्शी तरीके से की जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा राज्य कृषि विवरण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में छोटे आढ़तियों की समस्या रखी गई जिनका बूथ पर आढ़त का लाइसेंस दिया गया था लेकिन जिनको अब आढ़त का काम करने नहीं दिया जा रहा उस पर अधिकारियों को बताया कि बूथ अलॉटमेंट की शर्त नंबर 9 के अनुसार यह भी आढ़त का कार्य कर सकते हैं जिसको लेकर अधिकारियों ने विश्वास दिलाया इसका प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि तत्कालीन मार्केट सचिव राहुल यादव जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसके चलते विभाग ने उनके दो वार्षिक वृद्धि रोक दी है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ-साथ विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांव धौज से टिकरी खेड़ा वाला रास्ता, गांव पाखल से नेकपुर वाला रास्ता, गांव बिजोपुर से गांव खोरी वाले रास्ते जोकि हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड का है इसकी हालत काफी जर्जर अवस्था में अधिकारियों ने बताया कि इसके एस्टीमेट तैयार किया जा रहे हैं जल्दी इनका पुनर्निर्माण या रिपेयरिंग कराई जाएगी।
इस मौके पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, सचिव मार्कटिंग बोर्ड वीरेंद्र सिंह, डबुआ मंडी से रविंद्र कुमार, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, रामेश्वर दयाल शर्मा, टिनकेश उपस्थित रहे।