फरीदाबाद। थाना पल्ला प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी नवीन नगर ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम गुरमीत है आरोपी मूल रुप से जिला फतेहबाद का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में इस्माईलपुर में रह राह है। आरोपी को पुलिस चौकी नवीन नगर प्रभारी हर्षवर्धन की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से इस्माईलपुर में गुरुद्वारे के पास से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 4.30 ग्राम हेरोईन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी स्मैक को किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी एक पुडिया 400 रु में खरीद लाया था और 500 रु में बेचता है। आरोपी नशा करने का आदि है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियामनुसार कार्रवाई की गई है।