फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि पृथला क्षेत्र के सभी गांवों में समान विकास करवाकर इस क्षेत्र को प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनाना उनका लक्ष्य है और इसी लक्ष्य को लेकर वह प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष में क्षेत्र में इतना विकास किया जाएगा कि अगली-पिछली सभी कसर पूरी कर दी जाएगी। श्री रावत आज गांव नवादा में 39 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ व नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक रावत ने गांव के बुजुर्गो के हाथों से नारियल फुड़वाकर विधिवत रूप से विकास कार्यों का शिलान्यास करवाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गो का समान विकास कर रही है, चाहे गांव हो या शहर सभी जगह समान विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में भी युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है, टूटी सडक़ें, पीने के पानी, बिजली के खम्भे जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे रहे और चुनाव से पूर्व सभी विकास कार्य पूरे करवाकर क्षेत्र को विकास की दौड़ में सबसे आगे रखा जाएगा।
विधायक नयनपाल रावत ने नूंह हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है, इसलिए सभी भाईचारे से रहे और शांति बनाए रखे। किसी के बहकावे में आकर भाईचारा न बिगाड़े। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष गांव समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपा, जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि गांव नवादा के विकास के लिए नगर निगम में पांच करोड़ की राशि मंजूरी करवा दी गई है, जिसके टेंडर जल्द होने वाले है इस राशि से लोगों को टूटी सडक़ों व जलभराव की समस्स्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर तेजपाल सरपंच, अभय नागर, प्रेम राज नागर, लेखराज सरपंच, राजपाल नागर, सिंहराज, रामनिवास प्रधान, चरण, राज नागर, चंद्रपाल चेयरमैन ब्लाक समिति, एक्सईएन ओमदत्त सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।