फरीदाबाद। फरीदाबाद के भाखरी गांव में 10 दिन से एक अनोखा महायज्ञ चल रहा है जिसका नाम सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ रखा गया है। बृहस्पतिवार को महायज्ञ में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि आजादी के बाद अब तक भांखरी-पाली रोड इतना खराब नहीं हुआ था जितना अब है जिसे लेकर यह महायज्ञ चल रहा है । उन्होंने बताया कि सडक़ कई वर्षों से ऐसी ही है जिस पर चलने के लिए रिलायंस कंपनी टोल वसूल करती है। इस सडक़ पर कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है ।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि इस सडक़ पर से रोजाना लगभग 50000 लोग आते जाते हैं। सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हजारों गाडिय़ों के बंपर टूट चुके हैं। कई लोगों की हड्डियां टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा भी आंख बंद करके बैठी हैं जबकि चुनाव में उन्होंने यहां के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे। लोगों ने उन्हें वोट दिया लेकिन वह लोगों की समस्याओं को नहीं दूर कर पा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा में खट्टर सरकार फेल है वैसे यहां की विधायक भी फेल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार फेल हो चुकी है इसलिए प्रदेश के तमाम जिलों में जातीय दंगा करवा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह सडक़ 1 हफ्ते के अंदर नहीं बनाई गई तो कई गांव के लोग बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मेहर चंद हरसाना ने बताया कि भांखरी ही नहीं नवादा गांव का भी हाल बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि नवादा गांव की मुख्य सडक़ जो 17 नंबर चुंगी तक जाती है झील में तब्दील हो चुकी है। गांव के लोगों का निकलना दूभर हो रहा है लेकिन गांव वालों की कोई नहीं सुन रहा है।
इस मौके पर महायज्ञ आयोजक सत्येंद्र फागना ने बताया कि हम लोग 10 दिन से सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ कर रहे हैं लेकिन टोल अधिकारी और हरियाणा सरकार नींद में है। अब हम लोग जल्द बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना ने कहा कि कई गांव के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर महेश फागना, विक्रम, सिकंदर भगत सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।