फरीदाबाद। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर सेवा पखवाडा आयोजित कर विभिन सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाडा के तहत 15 दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल आर एन सिंह, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ और विभागों के संयोजक व सह संयोजक एवरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने मूलचन्द मित्तल और आरएन सिंह को जिला संयोजक बनाया व मूलचन्द मित्तल ने सेवा पखवाडा कार्यक्रम संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति की।
गोपाल शर्मा ने सेवा और समर्पण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के दिन 17 सितम्बर को इस अभियान की शुरुआत रक्तदान शिविर का आयोजन कर की जाएगी। पार्टी के निर्देशानुसार इन 15 दिनों के अभियान के दौरान भाजपा फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले में 17 .20 सितम्बर तक कई स्थानों पर रक्तदान शिविरों और प्रधानमंत्री के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा । 18 सितम्बर को जनता व कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश भेजे जाएंगे । 21 सितम्बर से जल संरक्षण जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण अभियान के तहत फरीदाबाद में पौधे लगाए जाएंगे। 24 सितम्बर को प्रबुद्धजन और बुद्धिजीवी सम्मलेन आयोजित किया जायेगा और 25 सितम्बर जनसंघ के संस्थापक, अंत्योदय और एकात्म मानववाद की विचारधारा के जनकए करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सभी बूथों पर मनाई जाएगी। जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता उनको स्मरण करेंगे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। 26 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच टी बी मुक्त भारत, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरणों का वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाकर सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 1 अक्तूबर वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी। उनकी जयंती को स्वच्छता, स्वदेश, उपयोग अभियान, खादी के प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रम करते हुए मनाया जाएगा।