फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने हत्या के प्रयाश के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेन्द्र उर्फ बंगाली है आरोपी बल्लबगढ के गांव अटाली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से गांव अटाली से रेड कर थाना छांयसा के 13 जुलाई वर्ष 2023 के हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की तालशी लेने पर आरोपी से एक देशी कट्टा व एक खाली खोल बरामद किया गया है। आरोपी का उसके गांव किसी के साथ झगडा हो गया था। जिसमें आरोपी पर हत्या के प्रयाश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें आरोपी के खिलाफ उसके गांव के संजय नाम के व्यक्ति ने गवाही दी थी। जिसका आरोपी ने विरोध किया था लेकिन संजय ने आरोपी के खिलाफ गवाही दी थी। आरोपी ने जिससे बदला लेने के लिए देसी कट्टा उत्तर प्रदेश के शेरगढ़ किसी अनजान व्यक्ति से 7000 रूपए में वारदात को अंजाम देने के लिए खरीदा था। आरोपी पर हत्या के प्रयास के 3 मामले दर्ज है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।