फरीदाबाद। एडी सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्पोट्र्स औरबिट में आयोजित 9वे फरीदाबाद कराटे चैंपियनशिप में शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने 14 मैडल जीते।
गौरतलब है कि शिरडी साई बाबा स्कूल में गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ यहां छात्रों को संगीत, नृत्य व स्पोट्र्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोती लाल गुप्ता ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि आज शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। यदि इन बच्चो को इसी प्रकार सही मार्गदर्शन मिलता रहे तो ये बच्चे किसी भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं है। स्कूल कि प्रधाचार्या बीनू शर्मा ने बच्चो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमें अपनों बच्चो पर गर्व है।
प्रतियोगिता में शीतल और टीना ने गोल्ड मैडल जीता, एकता, कशिश, दीपिका, रवि और विशाखा ने सिल्वर मैडल जीता और वंशिका, संस्कार, सिमरन, सलोनी और कविता ने ब्रॉज मैडल जीता। इन सभी बच्चों को साई धाम के कराटे इंचार्ज हरीश ने प्रशिक्षण दिया।