फरीदाबाद। 23 से 26 जुलाई तक नेपाल के पोखरा स्थित रंगशाला स्टेडियम में दो देशों के बीच आयोजित ओपन इंविटेशनल इंटरनेशन चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई विभिन्न खेल प्रतियोगिता में तिगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खिलाडिय़ों ने मैडल जीतकर अपनी माटी का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 बच्चों ने 39 गोल्ड मेडल व 11 सिल्वर मेडल जीते है, इन खिलाडिय़ों में तीन लड़कियां भी शामिल है। क्षेत्र के गांव चीरसी से मनीष, दक्ष, सचिन, देविका, बदरपुर से चांदनी, अंशिका, महमूदपुर से टीटू, कबूलपुर से हर्ष खत्री और पारस, फरीदाबाद से हंस, सिडाक से भविष्य नागर ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर तिगांव का नाम न केवल देश बल्कि विश्व पटल पर चमकाया है।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने आज इन सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर इन्हें सम्मानित किया और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र की पावन धरती के इन बच्चों ने अपनी मेहनत से न केवल अपना बल्कि अपने परिवारए गांव और जिला व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया हैए आज क्षेत्र के सभी लोगों को इन बच्चों पर नाज है और इन बच्चों ने दूसरे बच्चों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है कि आज के दौर में खेलों में भी सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता हैए बस जरूरत है और मेहनत और एकाग्रता से लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने की। श्री नागर ने सभी बच्चों के कोच, परिजनों व सगे-संबंधियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ये युवा खिलाड़ी क्षेत्र का नाम इसी प्रकार विदेशों में चमकाने का काम करेंगे।
इस मौके पर कोच राजकुमार नागर, कमल चंदीला, संजय कौशिक चेयरमैन, मनोज नागर, संजय गुप्ता, गंगाराम नरवत, संजय, राजेश आदि मौजूद थे।