फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने अवैध हथियार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप है आरोपी फरीदाबाद की जवाहर कालोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-37 बाईपास रोड से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी से देसी पिस्तौल के संबंध में लाईसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी लाईसेंस पेश नहीं कर पाया आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने शौक के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 7000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।