फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने 3 साल से लूट की 3 वारदातों को अंजाम देने वाले फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के गांव अरुआ चांदपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर लूट के मामलों में थाना तिगांव एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में देसी पिस्तौल व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मामले में 3 आरोपी अमित, सागर और सुरेन्द्र उर्फ पिंडा को वर्ष 2021 में गिरफ्तार कर 2 पिस्तौल, लाखों के जेवरात तथा वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ 2021 में बादशाहपुर गुरुग्राम में एक परचून की दुकान में हथियार की बल पर लूटपाट की थी तथा वर्ष 2021 में ही आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-3 बलल्बगढ़ में शेखर ज्वेलर्स की दुकानदार से घर जाते समय रास्ते में देसी पिस्तौल के बल पर जेवरात का बैग लूट ने की वारदात को अंजाम दिया था इसके साथ ही जुलाई 2021 में सीही गेट मेन मार्किट में डालचंद हलवाई की दुकान में घुसकर अपने साथियों के साथ देसी पिस्तौल से जान से मारने की नियत से गोली चलाई, आरोपियों ने हलवाई से रंगदारी के रुप में लाखों रूपए की डिमांड की गई। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।