फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी एनआईटी 86 विधानसभा और लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव बढ़ते बिजली दरों और आये दिन पावर कट से परेशान जनता को राहत दिलाने के लिये अभियान छेड़ दिया है और कहा कि क्षेत्र की जनता आये दिन भारी भरकम बिजली बिल आने से दुखी: है और सरचार्ज, एनर्जी चार्ज और नया कनेक्शन देने के नाम पर बिजली विभाग ने लूट मचा रखी है। अगर किसी को नया मीटर लेना हो तो बिना रिश्वत दिए मीटर नहीं लगाया जाता है और आये दिन-रात के अंधेरे में आम जनता के घरों में घुसकर ऐसे छापा मारते है, जैसे कोई आतंकवादी या गुंडा बदमाश पकडऩे आये हो। संतोष यादव ने कहा कि एक बल्ब और एक पंखा चलाने पर भी 2 हजार, तीन हजार और कई बार तो गलत बिल लाखो में बनाकर भेज देते है और न भरने पर तुरंत मीटर काट देते है। यहां तक बिजली विभाग के अधिकारी पावर कट होने पर जनता का फोन भी नही उठाते हैं। जबकि हरियाणा के पास दिल्ली और पंजाब में जनता का बिजली बिल जीरो आता है और 24 घण्टे बिजली मिलती है। हरियाणा में खट्टर सरकार जनता को कोई भी सुविधा नही दे पा रही है, नगर निगम, तहसील, बिजली विभाग सब जगह भ्रष्टाचार है। संतोष यादव ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में फ्री सुविधा देकर 24 घंटे बिजली का बिल दे रही है उसी तरह हरियाणा सरकार भी दें नहीं तो आम आदमी पार्टी सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेगी।