फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने लाडली वृक्षारोपण के अंर्तगत सैक्टर 10 डीएलएफ के पार्क व गलियों में करीब 50 पौधे चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में लगाये। श्री अरोड़ा ने कहा कि जो पौधे गलियों में लगाये जायेगें उनके लिये आयुक्त कार्यालय में ट्री गार्ड लाकर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा पौधे धरती का श्रृंगार हैं और मनुष्य के जीवन का आधार हैं। आज पहला पौधा लाडली प्रभज्योत कौर के नन्हे हाथों से लगवाया गया।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि वृक्ष लगाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। वृक्ष वायु प्रदूषण के नियंत्रित करने के लिये हानिकारक गैसों को न केवल अवशोषित करते हैं बल्कि जल प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में महत्वपूण भूमिका निभाते हैं। इसलिये ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहियें।
चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। पृथ्वी पर पेड़-पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों का अस्तित्व संभव नहीं है। चेयरमैन शीतल लूथरा ने कहा कि हम अगले सप्ताह लाडली वृक्षारोपण के अंर्तगत सैक्टर 28 और सैक्टर 11 में पौधे लगायेंगे।
इस मौके पर जगजीत कौर, वासुदेव अरोड़ा, शीतल लूथरा, हरीश चन्द्र आजाद, कुलदीप सिंह, त्रिलोक गुलयानी, निर्मल कौर, सुष्मिता भूमिक, सुखदेव सिंह, सतेन्द्र दुग्गल, कविता मल्होत्रा, बेबी प्रभज्योत, रेखा वर्मा, देवदत्त शर्मा, वैभव, गुलशन भाटिया, अशोक भाटिया, राजकुमार ग्रोवर, इन्द्रजीत सिंह, अंकित लूथरा उपस्थित थे।