फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी शामवीर की टीम ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम विशाल बताया। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव डूडां बिहरा का तथा वर्तवान में आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-55 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, मुख्य सिपाही विक्रम, सिपाही प्रवीन और सिपाही विकास की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को रेड कर मंगला मेडिकल स्टोर से काबू किया है। आरोपी से इंजेक्शन के संबंध में लाईसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी लाईसेंस पेश नही कर पाया। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मौके पर सूचना से ड्रग इंस्पेक्टर संदीप गहलान को बुलाया गया। जिन्होने इंजेक्शनों के एनडीपीएस एक्ट की जद में आना बताया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेडिकल पर पिछले कई वर्ष से नौकरी करता है। आरोपी पिछले करीब 1 साल से नशे के इंजेक्शन मैडिकल के मालिक की सलाह पर बेचने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। क्राइम ब्रांच टीम मैडिकल मालिक की लगातार तलाश कर रही है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।