फरीदाबाद। चण्डीगढ़ से वापिस फरीदाबाद आते समय विधायक नीरज शर्मा ने शनिवार रात लगभग 2 बजे डबुआ पाली रोड पर कुछ लोग पानी की मैन लाईन लीकेज करके पहाड़ पर बसी नेहरू कालोनी में लेकर जा रहे थे।
जिस पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा रात को पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई एवं नगर निगम आयुक्त को भी इसकी शिकायत की गई। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मैन लाईन में लीकेज के कारण ही उनके क्षेत्र में पानी की समस्या आ रही है तथा गंदे पानी की शिकायत आती है।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि यह एक गिरोह है जोकि इस तरह पानी की मैन लाईनों में लीकेज करते है इस पर रोक लगाना अति आवश्यक है।